


बीकानेर। राजस्थान में अब तक सामान्य से 52 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो गई है। प्रदेश की झीलों और बांधों में पानी आना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों में अजमेर के श्रीनगर, चूरू के सुजानगढ़, हनुमानगढ़, टोंक, चित्तौडग़ढ़ और बूंदी में 5 इंच तक पानी बरसा है। बीकानेर के खाजूवाला में रविवार को बरसात से बाढ़ के हालात बन गए। घरों में पानी भर गया। बारिश से प्रदेश का अधिकतम तापमान लुढक़कर 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। भारतीय मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल पूर्वी राजस्थान में मानसून ज्यादा एक्टिव है। ऐसे में अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकतर शहरों में बारिश होने की संभावना है। अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, जयपुर, दौसा, चूरू, सीकर, भरतपुर, बीकानेर, धौलपुर, बूंदी, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इसके बाद 19 जुलाई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, जयपुर में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। जबकि बारां, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में तेज बारिश होने की संभावना है।