


बीकानेर। राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक तापमान में परिवर्तन के आसार कम है, हालांकि, बारिश के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड जरूर बढ़ सकती है। राजस्थान के कुछ इलाकों में न्यूनतम पारा 15 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। सीकर, अलवर, बीकानेर समेत कई जिले ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। सरहदी इलाकों में बारिश के आसार जताये जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। खासतौर पर पश्चिमी विक्षोक्ष के असर के चलते जैसलमेर, श्रीगंगानगर और चूरू-बीकानेर समेत कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। जिससे नवम्बर के पहले सप्ताह में ही तापमान में उतार-चढ़ाव दिखेगा और मौसम विभाग ने इससे सर्दी बढऩे का अलर्ट भी जारी किया है।