शादी में वर-वधू पक्षों में हुआ टकराव, पुलिस की मौजूदगी में वर-वधू ने लिए सात फेरे

There was a clash between the bride and groom in the marriage, the presence of the police, the bride and groom took seven rounds
Spread the love

बीकानेर। शादी समारोह में वर व वधू पक्ष के लोगों के बीच जमकर हाथा पाई हुई। दरअसल, झगड़ा जयमाला के बाद स्टेज पर फोटो खिंचवाने की बात को लेकर शुरू हुआ। जो कि देखते ही देखते हाथा पाई व मारपीट में तब्दील हो गया। इस पूरे मामले में दूल्हे के मामा व बहन को काफी चोटें आई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दूसरी ओर मारपीट से गुस्साए दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। बाद में समझाइश के बाद वह सात फेरे लेने को तैयार हुआ। पुलिस की मौजूदगी में विवाह सम्पन्न हुआ। मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक 8 दिसम्बर को ग्राम रामपुर कारखाना धूस से माधवपुर गांव में बहुत ही धूमधाम से बारात पहुचीं थी। जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर पहुंचे जहां फोटो खिंचाने का दौर शुरू हुआ तभी दूल्हा पक्ष के लोग नशे की हालत में पहले फोटो खिंचाने की जिद करने लगे। पहले फोटो खिंचाने की जिद के कारण घराती और बारातियों में झगड़ा होने लगा। मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्ष के लोग स्टेज पर ही आपस मे भिड़ गए. एक तरफ घराती और दूसरी तरफ बाराती दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घरातियों ने दौड़ा-दौड़ाकर बारातियों को पीटा। दूल्हे के मामा ने झगड़े को शांत कराना चाहा तो उनको भी पीटा गया। वहीं दूल्हे की बहन के साथ भी मारपीट की गई। झगड़ा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को बुला लिया। बहन और मामा के साथ हुई मारपीट से दूल्हा बिफर गया। उसने शादी करने से मना कर दिया और बारात वापस ले जाने की जिद पर अड़ गया। रामपुर कारखाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी बात समझी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.