‘शहर की सरकार’ व निगम अधिकारी के बीच हुई तकरार, निलंबन की मांग को लेकर धरने पर बैठी महापौर, सुने ऑडियो रिकार्डिंग…

The uproar continues, here the budget of the 'city government' is passed
Spread the love

बीकानेर। दो दिन पहले इधर शहर की सरकार का बजट पारित हुआ नहीं कि निगम में फिर से एक जंग छिड़ चुकी है। इस बार मामला महापौर व निगम अधिकारी के बीच का है। इन दोनों के बीच हुए विवाद का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित किसी कामकाज के चलते निगम अधिकारी हंसा मीणा के कक्ष में पहुंचती है जहां इन दोनों का विवाद हो जाता है। मामला इतना गरमा गया कि महापौर पार्षदों के साथ मिलकर निगम सचिव कार्यालयके बाहर धरने पर बैठ गई है। महापौर का कहना है कि निगम अधिकारी हंसा मीणा ने उनके साथ बदतमीजी के साथ बातचीत की है। इसके लिए निगम अधिकारी हंसा मीणा को निलंबित करने की मांग की जा रही है। बड़ी संख्या में पार्षद भी मौके पर पहुंचे हुए हैं जो अधिकारी हंसा मीणा के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, आरोप है कि सचिव हंसा मीणा पट्टा वितरण में गड़बड़ी के बाद अब दूसरे कार्यों में भी अड़ंगे लगा रही है। वहीं पार्षदों का आरोप है कि मीणा किसी भी काम को अंजाम तक नहीं पहुंचने दे रही। महापौर और सचिव के बीच विवाद अर्से से चल रहा है। ये दूसरी बार है जब दोनों आमने सामने हुए थे। मेयर और पूर्व आयुक्त के बीच भी विवाद रहा। बाद में एक मामले में तत्कालीन आयुक्त फंस गए और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अब महापौर और सचिव भी निगम के कामकाज की प्रणाली को लेकर नाराज हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों मीणा ने महापोर के साथ अभद्रता भी की। मीणा से पहले ही नाराज चल रहे पार्षदों को अपना गुस्सा उतारने का अवसर मिल गया। भाजपा के साथ कांग्रेस के पार्षद भी मीणा के विरोध में महापौर के समर्थन में आ गए हैं। अब मीणा को बीकानेर से हटाने की मांग की जा रही है। आरोप है कि मीणा ने नगर निगम क्षेत्र के पट्टे जारी करते हुए अनियमितता की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.