


बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले तथा सेठ तोलाराम चेरिटेबल ट्रस्ट, मोहन सिंह वेलवेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में पर्वतारोही मगन बिस्सा की स्मृति में होटल वृंदावन में चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य गंभीर मरीजों के लिए रक्तदान की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोजित हुआ। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह सहित भाजपा संगठन के अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन ने रक्तदान शिविर के भागीदार बनें। इस मौके पर भाजपा नेता मोहन सुराणा ने बताया कि यह शिविर चार दिन चलेगा। जिसमें कोई भी स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद जल्द से कोई रक्तदान नहीं कर सकता। ऐसे में मरीजों के लिए रक्त की कमी को देखते हुए विभिन्न संगठनों के सहयोग से चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयेजन किया गया है।