गौवंश के लिए पानी की कुंडी का निर्माण

There was a ruckus at this toll block, toll workers and villagers came face to face
Spread the love

बीकानेर। इनरव्हील क्लब बीकानेर द्वारा मुरली मनोहर गौशाला भीनासर में गायों के लिए पानी पीने की कुंडी का निर्माण करवाया गया। साथ ही साथ गायों के लिए गुड दिया गया तथा गौशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों को नाश्ता व कुछ कपड़े उपलब्ध कराए गए। क्लब अध्यक्षा सोनिया छीपा के अनुसार गौ सेवा का अवसर मिलना बड़े ही सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर सचिव रोमिका केली, बिंदु गुप्ता, नीरू डोगरा, नीलम कल्याणी, सरोज कोठारी, शशि कोठारी, शीबा सिंह, अर्चना गर्ग, संगीता दरगड़ आदि उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.