बीछवाल इण्डस्ट्रीज एरिया में मचा हड़कम्प, देखे यह है माजरा

There was a stir in Beechwal Industries area, see this is the matter
Spread the love

बीकानेर। बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा मंगलवार को बीछवाल इण्डस्ट्रीज एरिया में विभिन्न फेक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय टीम के प्रभारी अरविन्द सिंह सेंगर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड न्यायपीठ बीकानेर के नेतृत्व में फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिये गये कि वह किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखेगे। अगर रखते है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बाल श्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के भी टीम द्वारा निर्देश दिये गये। औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी फैक्ट्री में मौके पर बाल श्रमिक नहीं पाये गये। संदिग्ध पाये गये बच्चों के दस्तावेज भी जाँच की गई। फैक्ट्री मालिकों से वचन-पत्र भरवाये गये और जिसमें उन्होंने वचन दिया की 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिका को काम पर नहीं रखेगे। टीम में जुगल किशोर व्यास सदस्य बाल कल्याण समिति न्याय पीठ बीकानेर, नरेन्द्र सिंह मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ बीकानेर, श्रीमती सुमन मेहरा आउट रीच वर्कर जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.