


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर में नौपता की तपिश के दौरान हुई बारिश से शहरवासियों को थोड़ी देर राहत मिली। जब आसामन में छाए बादल तेज हवा के साथ बरसने शुरू हो गए। जिससे एकबारगी शहर में ठण्डक सी महसूस हुई। थोड़ी देर चली बारिश के बाद फिर से उमस बढ़ गई। बारिश के दौरान तेज हवा से कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं टूटकर सडक़ पर गिर गई।