श्वसन रोग से जुड़ी आधुनिक रिसर्च एवं तकनीक पर होगा मंथन : प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी

Spread the love

बीकानेर। श्वसन रोग से संबंधित आधुनिक अनुसंधान एवं एवं तकनीकों को लेकर राज. पल्मोकोन2023 की आयोजन समिति द्वारा राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन दिनांक 15 जुलाई से रानी बाजार स्थित होटल पार्क पैरेडाइज में किया जा रहा है, यह सेमिनार दो दिवस तक चलेगा। आयोजन समिति के चीफ पैटर्न तथा एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि इस सेमिनार के तहत वर्तमान में टीबी, अस्थमा, सीओपीडी, कैंसर, फैफड़ो के संक्रमण तथा लंग्स ट्रांसप्लांट से जुडी आधुनिक रिसर्च तथा विशेष तकनीकों पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा अपना व्याख्यान दिया जाएगा, इस सेमिनार में श्वसन रोग विभाग से जुड़े मेडिकल स्टूडेंट्स डॉक्टर्स नवीन जानकारियों से जागरूक होगे।सेमीनार के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, , केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेन्द्र गहलोत तथा विशेष अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, डॉ. एवं जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल होगें। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. माणक गुजरानी, आयोजन सचिव डॉ. प्रमोद ठकराल एवं डॉ. राजेन्द्र सौगत तथा समन्वयक डॉ. अजय श्रीवास्तव है।राज्य स्तरीय सेमिनार में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर तथा राजस्थान के अन्य जिलों से डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. वीके जैन, डॉ. एन.के. जैन, डॉ. एस.के. लुहाड़िया, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. पी.आर. गुप्ता, डॉ. एम.एल. गुप्ता, डॉ. बीबी माथुर सहित अन्य विशेषज्ञ अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेगें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.