


बीकानेर। प्रदेश में कोरोना के कम होते आंकड़ों को देखते हुए राजस्थान सरकार स्टेप टू स्टेप गाईडलाइन जारी कर पाबन्दियों को हटाने में लगी है। इसके तहत् हाल ही जारी हुई अनलॉक-३ की नई गाडलाइन में प्रदेशवासियों को काफी हद तक राहत दे दी है। राजस्थान सरकार की गाईडलाइन को लेकर बीकानेर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि हाल ही में जारी हुई गाईडलाइन 01 जुलाई से लागू हो जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। मीनू वर्मा ने बताया कि शादी समारोह के लिए पहले गाईडलाइन के मुताबिक 11 लोगों की अनुमति को अब बढ़ाकर 40 लोगों तक कर दिया है। जिसमें बैंड बाजे वालों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि समारोह के दौरान गाईडलाइन अवहेलना करते हुए पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।