महाविद्यालय के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगी : विधायक सिद्धि कुमारी

There will be no shortage of development in MS College: MLA Siddhi Kumari
Spread the love

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के 75वें जयंती वर्ष समारोह में गुरुवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी भी बतौर पूर्व विद्यार्थी सम्मिलित हुई। सिद्धि कुमारी ने महारानी सुदर्शना कुमारी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा यहां अध्ययन के दौरान बिताए गए लम्हों को याद कर वह भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में महाविद्यालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जताई तथा कहा कि महाविद्यालय के विकास में किसी प्रकार में कमी नहीं आने देंगी। उन्होंने पूर्व में भी महाविद्यालय में खेल मैदान सहित अन्य विकास कार्य करवाए हैं। महाविद्यालय के विकास के लिए भविष्य में भी वह पूर्ण तत्पर रहेंगी। इस दौरान छात्राओं और उनके अभिभावकों में उनके प्रति के्रज देखने को मिला। छात्राओं ने सिद्धि कुमारी के साथ जमकर सेल्फियां ली। उल्लेखनीय है कि विधायक सिद्धि कुमारी ने एमएस कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए की डिग्री हासिल की थी। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पिछले 75 वर्षों में यहां से शिक्षा हासिल करने वाली पूर्व छात्राओं को भी आमंत्रित किया था। विधायक ने पूर्व विधार्थी के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply