आधे शहर में कल इस समय रहेगी बिजली कटौती

There will be power cut in half the city tomorrow at this time
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पूगल रोड सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के कारण सुबह 7 से 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को सोनगिरि कुआं, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अंदर, सेटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नैनो का मोहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखूंटी ओवरब्रिज, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, वैद्य मघाराम कॉलोनी, चैन्ननाथ धुना, कोठारी अस्पताल के पास, रांकावत भवन, पूगल रोड बस स्टैंड, पंडित धर्म कांटा, दाऊजी मंदिर रोड, जोशीवाड़ा, डूडी सिपाहियो का मोहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, बख्तावरो का कुआं, जगमन कुआं, प्रतापमाल के पीछे, कसाई बारी, नत्थूसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्कशॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, एम.एम.ग्राउंड के पीछे, बंगलानगर रोड, सब्जीमंडी ,पूगल रोड, जैसलमेर रोड, अंशल कॉलोनी, कृष्णाविहार महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, मुस्तफा मस्जिद, सरकारी स्कूल के पास, बाबू मार्केट, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, ऊन मंडी, पूगल रोड ब्रिज,भीम नगर, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, रामपुरा गली, कबीर आश्रम,ओड मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, करनी इंडस्ट्रियल, करमीसर रोड, विश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बगीची, मुरलीधर कॉलोनी के सेक्टर सी,डी, एफ भूतनाथ मंदिर के पास, चूंगी चौकी, सुथार श्मशान,गजनेर रोड, मुरलीधर कॉलोनी सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्रीराम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, सहारण पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीछवाल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply