


बीकानेर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। अलग-अलग जिलों में काले मेघ झमाझम बरस रहे हैं। जगह-जगह जलभराव की स्थितियां बनी हुई हैं। ज्यादातर जिलों का तापमान सामान्य हो चुका है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को बारां जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।