


बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रखरखाव को लेकर सोमवार यानी 28 मार्च को सवेरे 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बीकेईएसएल कम्पनी के अभियंता के मुताबिक रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौखूंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जस्सोलाई, रामदेवजी मंदिर व प्रकाशनाथ की मेडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।