शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी ये दवाई

These medicines will increase the body's immunity
Spread the love

बीकानेर। एम.एन. होम्योपाथिक मेडिकल कॉलेज के बैनर तेले शनिवार को रिडमलसर गांव में होम्योपाथिक इम्युनिटी बूस्टर दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। डॉ .एजाज सुलेमानी ने बताया कि इस कार्य में डॉ. भवानी शंकर शर्मा, डॉ. पुनीत खत्री, डॉ. अभिनव व्यास, डॉ. ऋषि कुशवाह, इंटर्न स्टूडेंट्स और सतीश पाण्डेय ने सहयोग किया। डॉ. भवानी ने बताया कि वितरण के दौरान ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव के बारे में अवगत कराया। रिडमलसर गांव में 400 लोगों इसका लाभ लिया। इसी क्रम में लगातार नि:शुल्क दवाई वितरण की जाएगी।

Leave a Reply