बिना टिकट यात्रा करना इन लोगों को पड़ा भारी

These people had to travel without a ticket
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर मंडल पर यात्रा करने वाले बेटिकट यात्रियों पर रोक लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर अनिल रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर सीमा बिश्नोई मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने बीकानेर को बेस रखते हुए मुख्य टिकट निरीक्षक व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के 15 स्टाफ के साथ बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में बीकानेर-चूरू खंड, बीकानेर-सूरतगढ़ खंड तथा मजिस्ट्रेट स्क्वायड, डीसीटीआई व टीसी द्वारा सघन टिकट अभियान चलाया। इसके तहत् बिना टिकट यात्रा के कुल 149 मामले पकड़े, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 69,295/- वसूले गए तथा बिना मास्क के 14 मामलों से रु.1500/- सहित कुल 163 मामलों से कुल रु. 70,795/- वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply