


बीकानेर। कोटगेट थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। जयनरायण व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी गोविन्द नारायण शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उनका पुत्र 15 अप्रेल को शाम साढ़े 4 बजे तोलियासर भैरूजी गली स्थित मोदी एम्पोरियम से सामान लेने गया था, लेकिन थोड़ी ही देर में बेटे का फोन आया कि चार-पांच लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
आप जल्दी आओ, परिवादी का आरोप है कि जब वो मौके पर पहुंचे तो तीन चार अज्ञात लोग उनके बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे, उसकी जेब में जो राशि थी व गायब थी, चश्मा भी नहीं था। होठ से खून निकल रहा था, उसको जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उसे जमीन पर गिराकर मारपीट की। पुत्र के गले में सोने की चेन थी, वह भी छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।