


बीकानेर। चोरी की बाइक छोडकर भागा गुमानसिंह राजपूत का बेटा, चोरी की बाइक के साथ पकडे जाने पर गुमान सिंह राजपूत का बेटा मुकेश सिंह चोरी की बाइक को छोड कर भाग गया। कोलायत थाना पुलिस ने इस मामले में खाखूसर निवासी 40 वर्षीय चौरूलाल मेघवाल पुत्र सुरताराम की रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चोर कोलायत थाना क्षेत्र में बाला का गोल निवासी मुकेश सिंह राजपूत पुत्र गुमान सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादी चौरूलाल ने बुधवार 19 मई को रात दी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि आरोपी मुकेश सिंह ने गत वर्ष 12 अगस्त को रात के 9 बजे उसकी बाइक चुरा ली। बाद में चोर के रूप में मुकेश का पता चलने पर आरोपी मुकेश बाइक छोड कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई नैनूसिंह को जांच सौंपी है।