






बीकानेर। जहां एक ओर कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी ओर से इस दौर में चोर भी सक्रिय हो चुके है। मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा नगदी व जेवर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद निवासी भैरूसिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह रात को गहरी नींद में सो रहे थे। इस दौरान रात के अंधेरे में अज्ञात चोर मेरे घर में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए नगदी व गहने चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।