


बीकानेर। जिले में चोरों का आंतक लगातार जारी है। चोर बेखोफ वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र की तुलसी विहार कॉलोनी में सामने आया है। जिसमें चोरों ने चार-पांच बंद मकानों के ताले तोड़ सेंध लगाई। हालांकि इन बंद मकानों से कोई खास सामान चोरी नहीं हुआ है। उसके बाद चोरों ने एक मंदिर को अपना निशाना बनाया। उधर गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि तुलसी विहार कॉलोनी में चार-पांच बंद मकानों के ताले टूटे है। चोरों को हालांकि इन बंद मकानों से कोई सामान हाथ नहीं लगा है। चोरों ने उसके बाद वहां स्थित एक मंदिर का ताला तोडऩे का भी प्रयास किया, किंतु उसमें वे सफल नहीं हो पाए। फिलहाल पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।