चोरी करने आये चोर हथियारों के निकले शौकीन, जेवर के साथ-साथ ले गये लाइसेंसशुदा बंदूक

Thieves came to steal, turned out to be fond of weapons, took away licensed gun along with jewelry
Spread the love

बीकानेर। चोरों का हथियारों के प्रति अनूठा शौक सामने आया है। एक बंद मकान में सेंध लगा चोरों ने जेवर के साथ-साथ लाइसेंसशुदा बंदूक पर ही हाथ साफ कर दिया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। सुभाषपुरा निवासी  भंवरसिंह राठौड़ ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह और उसका परिवार भेलू गांव में पिछले दो-तीन माह से रह रहा है। पीछे से  14 मई की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। तब वह गांव से परिवार सहित आया।  अलमारी में पुत्रवधू के रखे सोने के कंगन, गले का लॉकेट, नाक की लोंग, चांदी के सिक्के 15 एवं 15 हजार रुपए नकदी चोरी हो चुके थे। परिवादी ने बताया कि घर में उसके रिश्तेदार डॉ. जयसिंह के नाम से एक लाइसेंसशुदा बंदूक थी, वह भी चोर चुरा ले गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.