


बीकानेर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी के पांच मामले सामने आए है। जिसमें किसी की बाइक चोरी हो गई तो किसी के घर में चोर घुस गए। मुक्ताप्रसाद नगर निवासी अशोक पुत्र ने मुक्ताप्रसाद पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि आठ जुलाई को उसकी मोटरसाईकिल डूडी पेट्रोल पंप के पास जवाहन पार्क राम मंदिर के पास खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।मरुधरा नगर निवासी राजाराम ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 जुलाई की रात को करीब डेढ़ बजे पांच-छह अज्ञात व्यक्ति चोरी के उद्देश्य के घर में घुस आए और चोरी करने का प्रयास किया। वहीं, खुतुरिया कॉलोनी निवासी विजयसिंह ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि एक जुलाई की रात को उसके घर की दीवार फांदकर कोई अज्ञात व्यक्ति घुसा व उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। इसी तरह, बिन्नाणी हॉस्पिटल के पास माजिसा मोटर वर्कशॉप एंड वाशिंग सेंटर में चोरी की घटना हुई है। इस संबंध में चौधरी कॉलोनी रानी बाजार निवासी जेठुनाथ ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें 12 जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुसा और दुकान का सामान चोरी कर ले गया।
वहीं, बीछवाल थाना क्षेत्र में लगे एयरटेल के टॉवर से दो आरआरयू चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एआईजी एयरटेल भारती हैकसाकॉम जोधपुर के स्टेट मैनेजर भरत सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मोबाइल टावर करणी नगर प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास गंंंगानगर रोड से 17 जून की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति एयरटेल टॉवर से दो आरआरयू चोरी कर ले गया।