पिकअप में रखे सात लाख रुपयों पर चोरों ने हाथ किये साफ

Thieves made away with seven lakh rupees kept in pickup
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के व्यस्तम मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी में रखे सात लाख रुपयों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिये। हालांकि मामला 16 दिन पुराना है। सोलह दिन के बाद गींगासर निवासी नेमीचन्द पुत्र मोहन राम कुम्हार ने इस आशय की रिपोर्ट बीछवाल थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल को किसी काम से पिकअप से बीकानेर आये थे। उसने पिकअप को रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने खड़ा किया। पिकअप में सात लाख रुपये एक बैग में रखे हुए थे।  जिन्हें कोई अज्ञात चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.