


बीकानेर। युवक पढ़ाई के सिलसिले में एक ट्रैक्टर की लापवाही से उसके सपनों को मौत से मिलवा दिया। जेएनवीसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनू से रीट की तैयारी करने के लिए एक युवक बीकानेर आया था लेकिन एक ट्रैक्टर की टक्कर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र बृजमोहन निवासी झुंझुनू ने बताया कि मेरा भाई पवन जो रीट की तैयारी करता था इस सिलसिले में बीकानेर आया था। हमने रात्रि 9 बजे फोन किया पवन के नंबर तो किसी दूसरे ने फोन उठाया और बताया कि आपके भाई की मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी है जिससे ट्रोमा सेंटर भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे तो मेरे भाई को तब तक मृत घोषित कर दिया था। मनोज कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने जोन डियर ट्रैक्टर नं आर जे 07 आरडी 7146 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।