


बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास बने एक वाटर पार्क में लगी पानी की मोटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर परिवादी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाल निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया कि गत 4 जून को विष्णु व भीखाराम स्काई बर्ड वाटर पार्क की दिवार फांदकर पानी की मोटर चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई जगदीश कुमार कर रहे है।