विवाह समारोह के दौरान इस भाजपा नेता पर हमला

This BJP leader attacked during marriage ceremony
Spread the love

बीकानेर। शहर के गंगाशहर क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल पर हमला हुआ है। उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है। घटना सिने मैजिक के सामने स्थित राधे कृष्णा भवन के आगे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां गोपाल अपने पिता भाजपा नेता शिवरतन अग्रवाल व परिवार के साथ विवाह समारोह में आए हुए थे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे घर जाने के लिए भवन से बाहर निकले। परिवार के कुछ सदस्य भवन के अंदर ही थे, वे उन्हीं का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मनन अग्रवाल पुत्र केदार अग्रवाल, केदार अग्रवाल पुत्र सोहनलाल अग्रवाल, केशव अग्रवाल पुत्र आनंद, राजेंद्र अग्रवाल पुत्र दाऊलाल व अशोक अग्रवाल पुत्र रामचंद्र वहां आए और उन्होंने गोपाल अग्रवाल पर हमला बोल दिया। मनन ने धारदार वस्तु से गोपाल के सिर वार किया, जिससे गोपाल घायल हो गए। देखते ही देखते सब इक_ा हो गए। तब केदार अग्रवाल ने गोपाल के रिश्तेदार की चाबी लगी हुई कार स्टार्ट की और उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। असफल हुआ तो गाड़ी ले फरार हो गया। पीछा किया गया। केदार ने पोलीटेक्निक से शिवबाड़ी जाने वाली रोड़ पर स्थित डिवाइडर पर कार बडाल गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसको पकड़ा गया लेकिन वह भाग छूटा। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई अरुण कुमार कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.