


बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा तहसील में एक कैफे में रेड मारकर संचालक सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के गांधी चौक के पास के्रजी कल्चर कैफे में पुलिस ने अचानक कार्रवाई की। इस दौरान मौके से कैफे में हुक्काबार संचालित होना पाया गया। मौके पर कुछ युवक हुक्का पी रहे थे। इस पर पुलिस ने मौके से संचालक मुरलीधर सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया तथा अलग-अलग फ्लेवर के तंबाकू एक दर्जन हुके बरामद किए।