


बीकानेर। हरियाणा के ओजस्वी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा बीकानेर हवाई अड्डे का नाम सत्यवती श्री वीर तेजाजी महाराज के नाम पर रखने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर यह मांग की थी मांग को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय मंत्री जी ने राजस्थान सरकार को लेटर लिखकर विधानसभा में प्रस्ताव पास करने के लिए पत्र लिखा। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत सिंह चौटाला जी हरियाणा सरकार द्वारा वीर तेजा जी के नाम पर बीकानेर एयरपोर्ट का नाम का प्रस्ताव विधानसभा राजस्थान में रखवाने हेतु किए कार्य के लिए राजस्थान के इनसो के प्रदेश उपाध्यक्ष बाल किशन नैन, खाजूवाला विधानसभा जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी सीताराम नायक और पार्टी के महासचिव महेंद्र जी भादू राजस्थान,अमित सारण,विकास,रौनक,समीर अली,जनायक जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के बीकानेर जिला अध्यक्ष अंसार अली सहित कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का आभार प्रकट किया।