


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। देवेंद्र फिर से भारत में प्रथम स्थान पर भूवनेश्वर उड़ीसा में हुए 20 वी नेशनल पैरा एथलीट प्रतियोगिता में राजस्थान सहित भारत के सभी राज्यों के पैरा एथलीट खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर राजस्थान के देवेंद्र गहलोत ने सभी को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान को गोल्ड मेडल दिलवाया है। साथ ही कॉमनवेल्थ तथा एशियन गेम्स के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत की है। देवेंद्र गहलोत तीन बार इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व कर चुके हैं। गहलोत ने पूरे भारत में बीकानेर ही नही बल्कि पूरे भारत में राजस्थान का नाम रोशन किया है। देवेंद्र गहलोत अभी जिला कलक्टर बीकानेर कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है।