तारों के जाल में फंसी यह निजी बस, बड़ा हादसा टला

This private bus got stuck in the web of wires, a major accident was averted
Spread the love

बीकानेर। शहर के सादुलगंज इलाके में अभी कुछ देर पहले एक निजी बस तारों के झाल में फंस गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व बिजली विभाग के कम्रचारी पहुंचे। जानकारी के अनुसार रिसब टे्रवल्स की एक निजी बस सादुलगंज क्षेत्र से गुजर रही थी इसी दौरान बस के ऊपर रखे लगेज में बिजली के तार फंस गए। जिससे खिंचाव के चलते खंभा भी उखड़ गया और आसपास के घरों में लगे मीटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर इन तारों को दुरुस्त किया। इसके बाद बस को रवाना किया गया। गनीमत यह रही कि बस में विद्युत करंट नहीं आया वरन् बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.