मरीजों के लिए यह सात फुट की दीवार बनी आफत, लांगने पर मजबूर, देखे वीडियो

This seven feet wall became a problem for the patients, they were forced to cross it, watch video
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में बनी एक दीवार मरीजों व परिजनों के लिए आफत सी बन गई है। जिसका ताजा बुधवार को देखने में आया। जिसमें एक महिला व पुरुष को दीवार फंादकर अस्पताल पहुंचते हुए देखा गया। जानकारी के मुताबिक पीबीएम प्रशासन ने न्यू ओपीडी के बाहर रोड़ की तरफ पहले खुला रास्ता था, लेकिन अब वहां नई दीवार बनवा दी गई है। ग्रामीण रोगी और परिजन पहले खुले रास्ते न्यू ओपीडी में इलाज कराने आते जाते थे। लेकिन अब दिवार बन जाने के कारण वह दिवार फांद कर जाने को मजबूर है। हालांकि कई सामाजिक संगठनों ने दिवार बनाये जाते समय गेट बनाने का आग्रह किया था,लेकिन पीबीएम प्रशासन ने किसी की सुनवाई नहीं की। इसकी पीड़ा अब रोगियों को उनके परिजनों को भुगतनी पड़ रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.