कोरोना योद्धाओं को समर्पित है ये गीत, देखे वीडियो

This song is dedicated to the Corona warriors
Spread the love

अक्कासर। जहां एक ओर से कोरोना से जंग में चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी जुटे है वहीं दूसरी ओर कुछ कलाकार अपनी अदायगी के दम पर उन योद्धाओं का हौसला अफजाई करने में लगे है। ऐसे ही कुछ कलाकार है जिन्होंने कोरोना को देश से भगाने को लेकर ‘गो कोरोना गो’ नामक एक संगीतमय वीडियो बनाया है। जिसे इन दिनों यूट्यूब चैनल महिमा म्युजिक के माध्यम से काफी लोगों द्वारा देखा और पंसद भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह गीत कोलासर के रूपजी द्वारा लिखा गया है। जिसमें बीकानेर के गायक कलाकार बसन्त आचार्य, विडियो एडिटिंग अशोक उपाध्याय, रिकार्डिंग गोपाल चौधरी ने की है। इस गीत को लेकर रूपजी ने बताया कि यह गीत कोरोना से देश को बचाने के लिए जंग लड़ रहे सभी योद्धाओं को समर्पित है।
विशेष नोट – अलर्ट भारत की ओर से सदैव कोशिश की जाएगी सभी को विश्वसनीय एवं अच्छी खबर प्राप्त हो। दिनभर की खबरे जानने के लिए हमारी वेब पोर्टल में ज्वाइन व्हाट्सअप के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे आप हमारे गु्रप में जुड़ जायेंगे।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *