


बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में कुछ दिनों पहले मिले बम को डिफ्यूज की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से तकरीबन बीस फीट तक धूल का गुब्बार सा बन गया और पांच फीट गड्ढा हो गया। तेज धमाके की आवाज आसपास के गांव तक गूंज सुनाई दी। यह कार्रवाई सेना के अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में हुआ। जानकारी के अनुसार नाल व ढाईयां गांव के बीच पिछले दिनों एक खेत में मिले बम को बीकानेर से आए सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया। इस दौरान पुलिस व सेना की टीम ने बम डिस्पोजल की जगह को चारों तरफ से खाली करवा दिया और एक किलोमीटर के क्षेत्र में किसी को भी जाने नहीं दिया। बम को डिस्पोजल करते ही तेज धमाके के साथ धूल का बड़ा गुबार आसपास के वातावरण में फैल गया। इस दौरान डिस्पोजल की टीम व नाल थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी राकेश कुमार गोदारा, एएसआई हरसुख बिश्नोई, हवलदार श्रवण कुमार बिश्नोई, पाचाराम व व पुलिस टीम मौजूद रही। गौरतलब है कि करीब दस दिन पूर्व खेत मालिक ने खेत में ट्रेक्टर से जुताई करते समय जमीन में दबा वम दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने बम को गड्डा खुदवाकर उसके चारों तरफ कांटे तार से सुरक्षा करवा दी थी।