


बीकानेर। नौकरी के झांसे में आए एक युवक ने 41 हजार रुपये गंवा दिए। अब आरोपी रुपये देने से इनकार कर रहे है। इस आशय की रिपोर्ट दरगाह वाली गली लालगढ़ निवासी सुनील कुमार ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसको टाटा सोलर कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहकर उससे 41 हजार रुपये ले लिए। अब न तो नौकरी मिली और न ही आरोपी रुपये लौैटा रहे है। इस पर पुलिस ने आरोपी नागौर निवासी पुरखाराम, पावटा रोड श्रीहनुमान मंदिर के पास वाली गली निवासी राजेन्द्र व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।