


श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में एक पेट्रोल पम्प के पास कार और बाइक के बीच टक्कर से तीन युवक घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया है। बीकानेर के एडिशनल रजिस्ट्रार एम आर खन्ना की कार बताई जा रही है। कार में खन्ना व उनकी फैमिली थी। वे लोग बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना हुए थें। बाइक चालक गंभीर बताया जा रहा है, जिसे पीबीएम रेफर कर दिया गया है। कार व बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं कार में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं।