बकरी चराते समय तालाब में नहाने उतरे तीन भाई, डूबने से मौत

Three brothers landed in the pond while grazing goat, died due to drowning
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में तालाब में डूबने से तीन भाइयों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे, जबकि तीसरा चचेरा भाई था। तीनों बकरियों को चराने के लिए गांव के पास ही तालाब पर गए थे। इस दौरान नहाने उतरे और डूबने से इनकी मौत हो गई। यह पूरा मामला बीदासर तहसील के गांव ढढेरू गोदारान गांव का है। तीनों भाई बकरियों को छोडक़र तालाब में नहाने उतरे थे। इसी दौरान एक भाई का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसको बचाने के लिए दूसरा भाई गया तो वह भी डूबने लगा। इसके बाद तीसरा भाई उनके पास पहुंचा, लेकिन तीनों ही बाहर नहीं निकल सके। तालाब में डूबने से कानाराम (22) उसका छोटा भाई गोपाल (15) और चचेरे भाई छोटूराम (15) की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को तालाब से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर बीदासर थानाधिकारी महेंद्र कुमार और तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों शव को मोर्चरी में रखवाया। तीन युवकों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.