


बीकानेर। एक बार फिर बिजली कम्पनी लापरवाही सामने आई है। विद्युत पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक गाय व दो नंदी की मौके पर ही मौत हो गई। गौवंश की मौत के बाद मौके पर पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताते हुए कम्पनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उसे पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए आगे से इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो। इसके लिए पूरे क्षेत्र के लोहे के खंभे बदलने तथा ढीले व लटकते तारों को कसने तथा खुले स्थानों में लगे ट्रांसफार्मरों के चारों ओर सुरक्षा को लेकर तारबंदी या चारदीवारी बनाने की मांग रखी। बताया जाता है कि यह हादसा रानीबाजार के चौपड़ा कटला के पीछे खुले स्थान पर लगी डीपी के लोहे के पोल में करंट आने की वजह से एक गाय व दो नंदी की मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेकर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मौके पर पहुंचे और यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, बजरंग दल के संभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत, युधिष्ठिरसिंह भाटी, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, भगवान सिंह मेड़तिया, पार्षद अनूप गहलोत सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मौके पर कम्पनी के अधिकारी ने जिन-जिन खंभों पर डीपी लगी हुई है। उनकी जांच करवाने का आश्वासन दिया। वहीं लोगों ने गौवंश की मौत पर ७५ हजार रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग रखी।