


बीकानेर। लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शनार्थ बीकानेर से श्रद्धालुओं की रवानगी पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा की अगुवाई में 26 अक्टूबर को होगी। पुजारी बाबा ने बताया कि 55 वर्षों से यह सफर निरन्तर जारी है। जिसमें करीब पचास बसों का काफिला गोकुल सर्किल से रवाना होगा। तीन दिवसीय इस धार्मिक यात्रा में अनेक देवी देवताओं के दर्शन, पूजन, अनुष्ठान व जागरण के आयोजन किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह बसें कोडदेसर, कोलायत, बाप, फलौदी होते हुए रामदेवरा पहुंचेगी। जहां 27 अक्टुबर को पूजन अर्चना के बाद महा प्रसाद का आयोजन होगा। 28 अक्टुबर को रामदेवरा से पुन: पोकरण स्थित आशापुरा मंदिर, लटियाल मंदिर, बाप भैरूजी, कोलायत स्नान के बाद बीकानेर पहुंचेगी। इस मौके पर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर दुर्गादास छंगाणी, के के छंगाणी, ललित कुमार, नवरतन ओझा, शांतिलाल ओझा, भैरूरतन छंगाणी, चन्द्रशेखर, अशोक पुरोहित,आनंद ओझा सहित अनेक जने शामिल रहे।