मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने इस अस्पताल के बाहर की फायरिंग, खिड़की पर लगी गोलियां

three miscreants fired
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के हनुमानगढ़ रोड स्थित जनसेवा हॉस्पिटल के बाहर गुरुवार अल सुबह तीन अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दी। ये गोलियां हॉस्पिटल की खिड़की के शीशे पर लगी। वारदात सुबह करीब पौने पांच बजे हॉस्पिटल के गेट नंबर दो के सामने हुई। घटना के समय गेट पर मौजूद गार्ड को आरोपियों ने पिस्तौल दिखा दी। इससे वह घबरा गया। तीनों युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। मौके पर तीन गोलियां चलने की जानकारी मिली है। गनीमत यह रही कि वारदात में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। यह जनसेवा हॉस्पिटल उसी टांटिया गु्रप से जुड़ा है जिसके सुखाडिय़ा मार्ग स्थित टांटिया जनरल हॉस्पिटल पर पिछले माह बीस जनवरी को भी फायरिंग हुई थी। टांटिया गु्रप ने अभी इस मामले में किसी पर संदेह नहीं जताया है। उनका कहना है कि यह महज टैरर पैदा करने की कोशिश है। वारदात को अंजाम देने के लिए आए तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। इन लोगों ने सुबह करीब पौने पांच बजे हॉस्पिटल केगेट नंबर दो पर गार्ड की कनपटी पर पिस्तौल लगाई और उसे चुप रहने को कहा। इसी दौरान युवकों ने हॉस्पिटल पर फायर कर दिया। फायर करने के बाद आरोपी भाग गए। फायर की आवाज सुनकर हॉस्पिटल के अंदर मौजूद स्टाफ और भर्ती रोगियों के परिजन बाहरआए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। सुबह करीब पांच बजे रीको चौकी को जानकारी मिलने पर वहां से स्टाफ पहुंचा वहीं एसपी आनंद शर्मा सहित अन्य ऑफिसर्स ने भी मौका देखा और अन्य जानकारियां जुटाई। सदर एसएचओ कुलदीप चारण ने बताया कि सुबह करीब पौने पांच बजे फायरिंग के बाद मौके पर जानकारियां जुटाई जा रही है। अभी सीसीटीवी फुटेज में कई नई जानकारियां समने आ सकती हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.