


बीकानेर। शहर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाशों को दबोचा है। इनके कब्जे से शहर के विभिन्न इलाकों से लोगों से छीने गये 12 मोबाइल भी जब्त किये है। यह कार्रवाई बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने की है। गिरफ्तार इन बदमाशों ने लूटपपाट व छीना झपटी के कई ओर खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम सागर उर्फ दुलिया, जगदीश उर्फ जग्गू व समीर उर्फ बच्चिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइलों के साथ वारदात को अंजाम देते वक्त उपयोग में ली गई मोटर साइकिल भी जब्त की है। पुलिस को 7 व 26 नवम्बर को बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा मोबाइल हाथ से छीनने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर इनको धरदबोचा है।