


बीकानेर। बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह कोहरे की वजह से एक ट्रोले व कैंटर के बीच भिंड़त हो गई। जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार एनएच-62 पर पालीवाला बस स्टैंण्ड के पास आज सुबह एक ट्रोला व टैंकर की भिडंत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है।