सडक़ हादसे में एक्सईएन सहित तीन जनों की मौत, तीन घायल, रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे

Three people, including XEN, died in a road accident, three were injured, Ramdevra was going for darshan
Spread the love

बीकानेर। बीती रात बीकानेर जिले के बज्जू में रामदेवरा दर्शन के लिए जाता एक परिवार सडक़ हादसे का शिकार हो गया। बज्जू से रामदेवरा जाते समय निजी बस से कार की भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी तेज थी कि ३ जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन जने घायल हो गए। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किए गए हैं। मृतक जयपुर के रहने वाले थे। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए, जिसे राहगीरों ने ही पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। बीकानेर में सिंचित क्षेत्र विकास (सीएडी) में कार्यरत एक्सईएन राजेश दायमा (38) अपनी पत्नी ऋतु, मां कमला (65), पिता मुक्तिराम (68), बच्चे दिव्यांशु (7) और बेबी (5) के साथ रामदेवरा जा रहे थे। इंदिरा गांधी नहर की मुख्य नहर एक हजार आरडी पर कार की निजी बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बस के अंदर ही जा फंसी। इससे कार चला रहे राजेश दायमा, ऋतु और कमला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मुक्तिराम, दिव्यांशु और बेबी को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। दायमा परिवार जयपुर में कालवाड़ रोड गोविन्दनगर निवासी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.