


बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र मेंं करणी माता मंदिर में दर्शन कर लौटते समय बुधरों की ढाणी की गोलाई के पास सडक़ हादसे में तीन जने घायल हो गए। जहां मोटर साइकिल पर सवार इन सभी को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जोधपुर निवासी भवानी सिंह, मीनाक्षी व दीपिका को बागड़ी अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम रैफर कर दिया गया। जबकि दूसरे हादसे में एक बाइक नोखा गांव के निकट सडक़ पर मृत पड़े ऊंट से टकरा गई। दुर्घटना में पारवा निवासी भोमसिंह घायल हो गया। जिसका नोखा की बागड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया।