


बीकानेर। बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे खड़े तीन लोगों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसा 19 दिसंबर को जसरासर थाना क्षेत्र स्थित कातर रोड पर हुआ। इस संबंध में बीदासर थाना क्षेत्र के ढढेरु निवासी किशनाराम पुत्र गोरखाराम नायक ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने लोर्ट में बताया कि कातर रोड पर तीन लोग अपनी मोटरसाईकिल रोककर सडक़ किनारे खड़े थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे श्रवणराम की मौत हो गई व दो जने घायल हो गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।