




बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के नौसरिया-मिंगसरिया गांव में खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई। एएसआई ईश्वरसिंह ने से मिली जानकारी के अनुसार नौसरिया-मिंगसरिया गांव की रोही में रामलाल की ट्यूवबैल पर बनी पानी की डिग्गी में डूब जाने से राजेश (25) पुत्र भगवानाराम, बजरंगलाल (25) पुत्र बलराम व रामनिवास (27) पुत्र रामलाल की मौत हो गई। वहीं मृतक बजरंगलाल जो कि छुट्टी पर घर आया फौजी बताया जा रहा है। फिलहाल तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया है।