बीकानेर में पहुंचा फिर से टिड्डी दल

Locust party came again in urban area, watch video
Spread the love

बीकानेर। टिड्डी दल ने मंगलवार की शाम बीकानेर शहर के धोबी तलाई,रानी बाजार, गंगाशहर रोड़,जेल वेल टंकी,सर्वोदय बस्ती,पूगल रोड़ समेत इलाकों में भीषण हमला कर दिया। असंख्य तादाद में दल में हुए टिड्डी हमले से इलाके के समूचा आसमान टिड्डियों से आच्छादित हो गया है,यह नजारा देखकर शहर के लोग हैरान रह गये। इलाके में हुए टिड्डी आक्रमण से बचाव के लिये लोगों तालिया और पीपें बजाने के साथ पटाखें छोडऩे शुरू कर दिये। हालात इस कदर विकराल नजर आये समूचा इलाका टिड्डियों से सराबोर हो गया। जानकारों की मानें तो बीकानेर के इतिहास में इतनी असंख्य तादाद में टिड्डी दल का आक्रमण पहली बार हुआ है। आसमान में छाये टिड्डी दल के कारण परिन्दें भी इधर-उधर फड़ फड़ाते नजर आये। अचानक हुए टिड्डी दल के हमलें को लेकर जिला मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष पर फोन घनघनाने शुरू हो गये।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply