


बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कहा कि श्रीडूंगरगढ़ से कीतासर के बीच में मुख्य मार्ग पर जो डिवाइडर बना है वहां तारबंदी की जाए। साथ ही जिन स्थानों को विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है उन स्थानों पर जेब्रा व साइन बोर्ड आदि लगाए जाएं। मुख्य मोड़ पर साइन बोर्ड, स्टीकर आदि चिपकाकर गति सीमा धीरे रखने जैसे संदेश लिखवाया जाए। उन्होंने कहा कि टोल नाके पर प्रबंधक द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध को उसमें आवश्यक दवाए आदि रहे यह भी समय-समय पर चैक किया जाए तथा आपात स्थिति में टोल प्रबंधक को जिस नंबर पर फोन किया जाता है वे नम्बर मुख्य स्थानों पर लिखे हो यह भी सुनिश्चित कर ले।