मोमासर नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब ‘जेजे सरपंच गढ़वाल मोमासर’ के नाम, 5 विकेट से हासिल की जीत

Title of Momasar Night Cricket Competition in the name of 'JJ Sarpanch Garhwal Momasar', won by 5 wickets
Spread the love

बीकानेर। 18 दिनों से बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में चल रही स्व. बीरबल ढ़बास नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रात टीम जेजे सरपंच गढ़वाल मोमासर ने जीत लिया। इस मैच में जीत के बाद मैदान में आतिशबाजी व खुशियों का माहौल हो गया। दर्शकों व खिलाडिय़ों ने रोशनी डीजे की धुन पर खुशियां मनाते हुए डांस भी किया। रंगारंग समापन समारोह में टीम को ट्रॉफी के साथ तीन लाख इक्वायन हजार का चेक सौंपा गया। टूर्नामेंट में 64 टीमों भाग लिया और 18 दिन चली प्रतियोगिता के फाइनल में जे सरपंच गढ़वाल किंग कोबरा मोमासर टीम व डी कम्पनी हिसार के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से विजय हासिल की। उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख 71 हजार का चैक, तीसरे स्थान पर रही जेबीएन तोलियासर को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गयी। गत वर्ष फाइनल खेलने वाली टीम जमवाल ज्वेलर्स जयपुर व जेबीएन तोलियासर का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गिरधारीलाल महिया ने पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। इस दौरान सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, भाजपा नेता मांगीलाल गोदारा, पार्षद रामसिंह जागीरदार, लाछड़सर सरपंच जगदीश सहू, धर्मपाल सियाग, प्रहलाद भामू, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, पवन सैनी, सुमित नाई, राकेश भा, हरि बेरा ने विजेता टीम के कप्तान धर्मपाल सियाग व टीम के ऑनर भादर गोदारा सहित खिलाडिय़ों को बधाई दी। समापन समारोह में सेवाएं देने वाले युवाओं का भी सम्मान किया गया व आयोजकों ने सभी का आभार जताया। इसके साथ सोशल मीडिया पर हुकमीराम द्वारा सभी मैचों का लाईव प्रसारण किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.