


बीकानेर। जेएनवी थाना क्षेत्र में आर्य हॉस्पिटल के पास 17 मई की शाम करीब 5:30 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बबलू (28 वर्ष), निवासी बिहार के रूप में हुई है। उसकी पत्नी शिवकुमारी ने बताया कि बबलू सब्जी लाने के लिए घर से निकले थे और रेलवे लाइन पार कर रहे थे, उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में बबलू के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।