



बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से बुधवार 12 फरवरी को दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक 132 केवी गजनेर भीनासर लाइन के रख रखाव के लिए निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल भीनासर पेट्रोल पंप, रांका भवन, मोथस एरिया, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रे. एरिया, मंगलम कॉलोनी का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं बीकेईएसएल की ओर से बुधवार को रख रखाव के लिए निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 8 से 10 बजे तक कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी). आर.सी.डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी) आदि का क्षेत्र और 9 से 12 बजे तक हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, विजय वर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, जोरबीर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट में बिजली गुल रहेगी।